Mere Diwanepan Ki Bhi [Revival]

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं
मैने जाने क्या सुन लिया तूने तो कुछ कहा नहीं
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

मैं ये समझा मेरे दिल की कोई हसरत निकल गई
मैं ये समझा मेरे दिल की कोई हसरत निकल गई
तूने देखा मुझे ऐसे के तबियत मचल गई
वरना तेरे सर की क़सम आदमी मैं बुरा नहीं
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं
मेरे दीवानेपन की भी हाय

बे-अदब हूँ मैं दीवाना किस कदर तू ख़फ़ा हुई
बे-अदब हूँ मैं दीवाना किस कदर तू ख़फ़ा हुई
छू लिया क्यों बदन तेरा तौबा कैसी ख़ता हुई
सारी दुनिया में कोई मेरे लायक सज़ा नहीं
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

चाँदनी रात में जैसे रुख़-ए-गुल पे किरनपड़ी
चाँदनी रात में जैसे रुख़-ए-गुल पे किरनपड़ी
बे-सबब रूठ कर तेरे माथे पे यूँ शिकन पड़ी
मेरे महबूब ये तेरी बेरुख़ी है अदा नहीं
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

Curiosités sur la chanson Mere Diwanepan Ki Bhi [Revival] de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Mere Diwanepan Ki Bhi [Revival]” de Kishore Kumar?
La chanson “Mere Diwanepan Ki Bhi [Revival]” de Kishore Kumar a été composée par ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score