Mujhse Puchh Mere Meet
मुझसे पूछे मेरे मीत
गीत कैसे बनते है
क्या है भेद क्या है रीत
गीत कैसे बनते है
मुझसे पूछे मेरे मीत
पागल होते है कुछ लोग
जिनको लगता है ये रोग
पागल होते है कुछ लोग
बैठे आहे भरते है
कागज काले करते है
दिल में आती है जो बात
लिखते जाते है दिन रात
उससे उन दीवानों को
किसी से हो जाती है प्रीत
गीत कैसे बनते है
मुझसे पूछे मेरे मीत
मुझसे पूछे मेरे मीत
गीतो के हैं रूप अनेक
उनमें से ये रूप है एक
गीतो के हैं रूप अनेक
उनमें से ये रूप है एक
गोरी के मतवारे नैन
लेजाते है दिल का चैन
गोरी की मतवारी चल
बन जाती है सुर और ताल
गोरी के दो मीठे बोल
बन जाते है मन संगीत
गीत कैसे बनते है
मुझसे पूछे मेरे मीत
गीत कैसे बनते है
क्या है भेद क्या रीट
गीत कैसे बनते है
मुझसे पूछे मेरे मीत