Nazar Lage Na Sathiyon [Jhankar Beats]

Amit Khanna, Roshan Rajesh

अरे नज़र लगे न साथियों
अराय हो हो हो हो ओ
आज भरी महफ़िल मेरे
कहीं दोल न जाये दिल
इन गोरी गोरी मेम का
अब
अरे नज़र लगे न साथियों
अराय हो हो हो हो ओ
आज भरी महफ़िल मेरे
कहीं दोल न जाये दिल
इन गोरी गोरी मेम का
अबबबबबबबबबबा

वहां मिले थे ठेके में
अरे हम तुम कुछ दिन पहले
यहाँ मिले इन विष
मेह्खाने में फिर देसी पहले
अरे हुक्का बीड़ी पीते थे
वहाँ बाँध के रेशम पगड़ी
अराय कास के बूट पहन के सूट
आबाद करे कोई तगड़ी
यादें वादें सपने इरादें
भूलि बातें याद करा दे
अरे हटके भटके
यूँ ही अटके
रहते है हम लटके लटके
अरे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
ये दस्तूर पुराना
हमने मन
आज भरी महफ़िल मेरे
कहीं दोल न जाये दिल
इन गोरी गोरी माम् का

अरे सोच समझ के आगे बढ़ना
आग का ये एक दरिया
दिल वालों से मिलना हो
तो बंदा ही एक जरिया
वहां वो जीवन साथी है
यहाँ रोज नया सावरियां
वो भी ठीक तो ये भी ठीक है
अपना अपना नजरिया
झूमर पायल बिंदिया काजल
न चूनरी है न है अचल
रोज़ बरस के उड़ जाता है
ये अंग्रेजी हुस्न का बदल
अरे दो पाटन के बीच में
यारों साबुत बचा न कोए
ओ ये ये कु होये
अरे आज भरी महफ़िल मेरे
कहीं दोल न जाये दिल
इन गोरी गोरी माम् का
बाले बल्ले बल्ले
बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले

एक दिन हमको भेजा था
अब किस को भेज के ए
अरे हम तो झटके खा
बैठे अब तुम क्या कहने आये
अरे बात करो कुछ खेतों की
तुम जहाँ से होके ए
अरे यहाँ तो पल
पल धुवे के मारे
डैम ही घुटता जाये
औ औ
उन्हें पिलाओ
सोये हुवो को ज़रा जगाओ
डरते डरते काम है करते
सौ बार बचे है मरते मरते
अरे खाओ पियो मौज
मनाओ मौका फिर नहीं आना
अरे लाला
आज भरी महफ़िल मेरे
कहीं दोल न जाये दिल
इन गोरी गोरी माम् का
अरे नज़र लगे न साथितों
अराय हो ओह ओह हो हो
आज भरी महफ़िल मेरे
कहीं दोल न जाये दिल
इन गोरी गोरी माम् का

Curiosités sur la chanson Nazar Lage Na Sathiyon [Jhankar Beats] de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Nazar Lage Na Sathiyon [Jhankar Beats]” de Kishore Kumar?
La chanson “Nazar Lage Na Sathiyon [Jhankar Beats]” de Kishore Kumar a été composée par Amit Khanna, Roshan Rajesh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score