Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कौन हुआ आदमी या ज़िन्दगी
प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कौन हुआ आदमी या ज़िन्दगी

जुर्म की हैं सजा ये तो जाने सभी
जुर्म की हैं सजा ये तो जाने सभी
कोई मुजरिम क्यों बना ये नहीं माने कभी
साथ जब ना दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कौन हुआ आदमी या ज़िन्दगी

दाग लगता रहे फिर भी जीना पड़े
हो दाग लगता रहे फिर भी जीना पड़े
जिल्लतो रुस्वाइयों का जहर भी पीना पड़े
रहम जब न किया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कौन हुआ आदमी या ज़िन्दगी

वो तो कहता रहा ज़िन्दगी के लिए
वो तो कहता रहा ज़िन्दगी के लिए
एक मोहब्बत के सिवा
कुछ न मुझको चाहिए
प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कौन हुआ आदमी या ज़िन्दगी
प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कौन हुआ आदमी या ज़िन्दगी
आदमी या ज़िन्दगी
म्म हम्म हम्म म्म म्म हम्म हम्म म्म म्म

Curiosités sur la chanson Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi” de Kishore Kumar?
La chanson “Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi” de Kishore Kumar a été composée par Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score