Raste Raste Jane Wali

ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan

रास्ते रास्ते जाने वाली
रास्ते रास्ते जाने वाली लहरा के लत काली काली
ओ रे मतवाली
चली है कहा आजा आजा यहा
चली है कहा आजा आजा यहा

हाए हाए हाए रे हाए
पीछे पीछे आने वेल
पीछे पीछे आने वेल
सीधे साढ़े भोले भले
ओ मतवाले
मई चली हू वाहा मेरा प्यारा है जहा
मई चली हू वाहा मेरा प्यारा है जहा

रास्ते रास्ते जाने वाली

तू जाने या ना जाने हम तो
तेरी नज़रिया के मारे हुए है
हम तो तेरी नज़रिया के मारे हुए है
तू माने या ना माने
हम तो पहले से दिल कही हारे हुए है
हम तो पहले से दिल कही हारे हुए है

बिन सोचे ना दिल दे देना
बिन सोचे ना दिल दे देना
ये मीठा मीठा रोग मत लेना
कही रोना ना पाडे हेस्ट हेस्ट
रास्ते रास्ते जाने वाली
पीछे पीछे आने वेल
पीछे पीछे आने वेल
सीधे साढ़े भोले भले
ओ मतवाले
मई चली हू वाहा मेरा प्यारा है जहा
मई चली हू वाहा मेरा प्यारा है जहा
पीछे पीछे आने वाले

छोड़ो छोड़ो रे मेरी नज़रिया
मेरी गागरी से पानी चालक जाएगा
मेरी गागरी से पानी चालक जाएगा

मई ना छोड़ू ना छोड़ू गुज़ारिया
ऐसा मौका ना बार बार हाथ आएगा
ऐसा मौका ना बार बार हाथ आएगा

जा जा लौट जा अपनी नगरिया
जा जा लौट जा अपनी नगरिया
तेरी मेरी है प्यार की डगरिया
कही तोआकर लगे ना कैसे चल दिए

रास्ते रास्ते
रास्ते रास्ते जाने वाली लहरा के लत काली काली
ओ रे मतवाली
चली है कहा आजा आजा यहा

मई चली हू वाहा मेरा प्यारा है जहा
रास्ते रास्ते जाने वाली
पीछे पीछे आने वाले
रास्ते रास्ते जाने वाली
पीछे पीछे आने वाले

Curiosités sur la chanson Raste Raste Jane Wali de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Raste Raste Jane Wali” de Kishore Kumar?
La chanson “Raste Raste Jane Wali” de Kishore Kumar a été composée par ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score