Teri Umar Nadan Hai

Shankar-Jaikishan, Varma Malik

ऐ हे ओ हो ऐ हे ओ हो
ऐ हे ऐ हे हा हा हा हा
तेरी तेरी उमर नादाँ है
ठहरा हुआ तूफ़ान है
मैं भी जवान हु तू भी जवान है
मौसम का दिल मेहरबान है
हाय हाय हाय तेरी उमर नादाँ है
ठहरा हुआ तूफ़ान है
मैं भी जवान हु तू भी जवान है
मौसम का दिल मेहरबान है
हाय हाय हाय तेरी उमर नादाँ है

भोलेपन पे गोर तन पे
ओ तूने पहनी है बूंदो की माला
ऐसे जचती ऐसे लगती
ओ जैसे महकी हुई मधुशाला
भोलेपन पे गोर तन पे
ओ तूने पहनी है बूंदो की माला
ऐसे जचती ऐसे लगती
ओ जैसे महकी हुई मधुशाला
जागा जागा हुआ अरमान है
ठहरा हुआ तूफ़ान है हाँ
मैं भी जवान हो तू भी जवान है
मौसम का दिल मेहरबान है
हाय हाय हाय तेरी उमर नादाँ है

हो कभी मचले ओ कभी फिसले
ओ तेरा गजरा बड़ा हरजाई
तू बुलाये मन ये चाहे
तेरे सपनो से कर लू सगाई
हो कभी मचले ओ कभी फिसले
ओ तेरा गजरा बड़ा हरजाई
तू बुलाये मन ये चाहे
ओ तेरे सपनो से कर लू सगाई
कलियो ओ कलियो की तू मुस्कान है
ठहरा हुआ तूफ़ान है
हाँ मैं भी जवान हाँ तू भी जवान है
मौसम का दिल मेहरबान है
हाय हाय हाय तेरी उमर नादाँ है

कोई बात कर ओ मुलाकात कर
ओ गोरी कितना तुझे अभिमान है
तेरी छाँव में तेरे गाओं में
परदेसी तेरा मेहमान है
ओ कोई बात कर ओ मुलाकात कर
ओ गोरी कितना तुझे अभिमान है
तेरी छाँव में ओ तेरे गाओं में
परदेसी तेरा मेहमान है
बनती बनती जो तू अन्जान है
ठहरा हुआ तूफ़ान है
हाँ मैं भी जवान हो तू भी जवान है
मौसम का दिल मेहरबान है
हाय हाय हाय तेरी उमर नादाँ है
ऐ हे ओ हो ऐ हे ओ हो ऐ हे ओ हो
हाय हाय हाय
ऐ हे ओ हो ऐ हे ओ हो ऐ हे ओ हो
हाय हाय हाय

Curiosités sur la chanson Teri Umar Nadan Hai de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Teri Umar Nadan Hai” de Kishore Kumar?
La chanson “Teri Umar Nadan Hai” de Kishore Kumar a été composée par Shankar-Jaikishan, Varma Malik.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score