Tu Chand Nagar Ki Shehzadi

JAVED AKHTAR, R. D. BURMAN

हो हो
हो हो
ला ला ला ला ला ला

तू चाँद नगर की शहज़ादी
मैं इस धरती का बंजारा
तू चाँद नगर की शहज़ादी
मैं इस धरती का बंजारा
तू महलों में रहनेवाली
मैं गलियो गलियो अवारा
तू चाँद नगर की शहज़ादी
मैं इस धरती का बंजारा
तू महलों में रहनेवाली
मैं गलियो गलियो आवारा

मैं इक हवा का झोंका तू फूल है
इतना तुझको चाहू फिझूल है
मैं आज यहाँ और कल हूँ वहाँ
तुझे अपना गुलशन ही प्यारा
तू महलों में रहनेवाली
मैं गलियो गलियो आवारा

तेरा मेरा दो पल का साथ है
सच है यह सब किस्मत की बात है
हर दिल में यहाँ तू है मेहमान
मैं बेघर बेदर बेचारा
तू महलों में रहनेवाली
मैं गलियो गलियो आवारा

लब ना हीले तो आँखों से काम ले
जानेवाली मेरा सलाम ले
मेरे पिछले जनम के भले थे करम
तो मिल जाऊँगा दोबारा
तू महलों में रहनेवाली
मैं गलियो गलियो आवारा
तू चाँद नगर की शहज़ादी
मैं इस धरती का बंजारा
तू महलों में रहनेवाली
मैं गलियो गलियो आवारा

Curiosités sur la chanson Tu Chand Nagar Ki Shehzadi de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Tu Chand Nagar Ki Shehzadi” de Kishore Kumar?
La chanson “Tu Chand Nagar Ki Shehzadi” de Kishore Kumar a été composée par JAVED AKHTAR, R. D. BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score