Tu Na Mile To Ham Jogi Ban Jayenge

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK

हे तू न मिली तो
तू न मिली तो हम जोगी
बन जायेंगे तू न मिली तो
तू न मिली तो हम जोगी
बन जायेंगे तू न मिली तो
सारी उमरिया को रोगी
बन जायेंगे तू न मिली तो
तू न मिली तो हम जोगी
बन जायेंगे तू न मिली तो

ओ मेरे सपनों की रानी
तुझपे निछावर मेरी जवानी
आ तेरी तकदीर बता दूं
आ तेरी तस्वीर बता दूं चीर के
अपना सीना दिखा दूं
राम बसे हनुमान के दिल में
तू मेरे दिल की महफ़िल में
तुझको अगर हो कोई शंका
जला दे अपने दिल की लंका
तेरे सामने हँसते
हुए जल जायेंगे
तू न मिली तो हाँ
तू न मिली तो हम
जोगी बन जाएंगे
तू न मिली तो

और सुन
तेरे मिलन में सुख हैं
सारे तेरे दर्शन सबसे प्यारे
तू महके जैसे रात की रानी
तू महके जैसे रात की रानी
अंग अंग से छलके जवानी
तूने बहुत मेरे दिल को जलाया
ड़ाल दे अब ज़ुल्फ़ों का साया
कमल कली सी तेरी काया
रूप मेनका जैसा पाया
तुझे देख के जोगी
भी भोगी बन जायेंगे
तू न मिली तो हाँ
तू न मिली तो हम
जोगी बन जायेंगे
तू न मिली तो
सारी उमरिया को
रोगी बन जायेंगे
तू न मिली तो हाँ
तू न मिली तो हम
जोगी बन जायेंगे

देखा मैंने देखा
सपनो की एक रानी को
रूप की इक मस्तानी को
मस्ती भरी जवानी को
हाय रे है रे मैंने देखा
मैंने देखा मैंने देखा
देखाजी मैंने देखा
हाँ हाँ जी मैंने देखा मैंने देखा
देखाजी मैंने देखा मैंने देखा

Curiosités sur la chanson Tu Na Mile To Ham Jogi Ban Jayenge de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Tu Na Mile To Ham Jogi Ban Jayenge” de Kishore Kumar?
La chanson “Tu Na Mile To Ham Jogi Ban Jayenge” de Kishore Kumar a été composée par ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score