Yeh Sham Mastani [Remix]

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

तन्हाई में खुदसे बाते करने लग गया हूँ
मैं खुदसे तेरी बाते करने लग गया हूँ
ये शाम का समां दिल को जवान करता है
तेरे इश्क़ में खोना जाऊँ
डरने लग गया हूँ

ये शाम मस्तानी
मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे
तेरी और लिए जाए
ये शाम मस्तानी
मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे
तेरी और लिए जाए

तेरी सूरत का दिल में बसेरा हो रहा है
मुझे तो लग रहा है दिल तेरा हो रहा है

दूर रहती है तू
मेरे पास आती नहीं
होठों पे तेरे
कभी प्यास आती नहीं
ऐसा लगे जैसे के तू
हँस के ज़हर कोई पिए जाए
ये शाम मस्तानी
मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे
तेरी और लिए जाए
ये शाम मस्तानी
मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे
तेरी और लिए जाए

प्यार की बस्तियां जगमगाने लगी है
मोहब्बत का ऐसे बसेरा हो रहा है
दिल्लगी दीवानगी बन गई है
जो हाल तेरा है वो ही मेरा हो रहा है

बात जब मैं करू
मुझे रोक देती है क्यों
तेरी मीठी नज़र
मुझे टोक देती है क्यों
तेरी हया तेरी शरम
तेरी कसम मेरे होंठ सिये जाए
ये शाम मस्तानी
मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे
तेरी और लिए जाए

Curiosités sur la chanson Yeh Sham Mastani [Remix] de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Yeh Sham Mastani [Remix]” de Kishore Kumar?
La chanson “Yeh Sham Mastani [Remix]” de Kishore Kumar a été composée par ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score