Yeh Tooti Botal Ke Tukde

Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan

यह टूटी बोतल के टुकड़े
ओ सनम ओ सनम बेवफा
हर टुकड़ा है तस्वीर मेरे
दिल की बेरहम बेवफा
यह टूटी बोतल के टुकड़े
ओ सनम ओ सनम बेवफा

कहो तो सब के खली
जाम अपने खून से भर दू
जो नामंजूर हो तो इससे
तोहफा और बेहतर दू
चरागों को भुजदू दिल
जलाकर रोशनी कर दू
कहो तो सबके खली जाम
अपने खून से भर दू
जो नामंजूर हो तो इससे
तोहफा और बेहतर दू
चरागों को भुजदू
दिल जलाकर रोशनी कर दू
यह टूटी बोतल के टुकड़े
ओ सनम ओ सनम बेवफा
हर टुकड़ा है तस्वीर
मेरे दिल की बेरहम बेवफा

मैं सपना तो न था तुमने
मगर सपना बना डाला
मुझे पत्थर समझ कर
अपने रास्ते से हटा डाला
बिखरी ही तो हु अच्छा
किया दर से उठा डाला
मैं सपना तो न था तुमने
मगर सपना बना डाला
मुझे पत्थर समझ कर
अपने रास्ते से हटा डाला
बिखरी ही तो हु अच्छा
किया दर से उठा डाला
यह टूटी बोतल के टुकड़े
ओ सनम ओ सनम बेवफा
हर टुकड़ा है तस्वीर
मेरे दिल की बेरहम बेवफा
यह टूटी बोतल के टुकड़े
ओ सनम ओ सनम बेवफा

Curiosités sur la chanson Yeh Tooti Botal Ke Tukde de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Yeh Tooti Botal Ke Tukde” de Kishore Kumar?
La chanson “Yeh Tooti Botal Ke Tukde” de Kishore Kumar a été composée par Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score