Yun Neendse Woh Jaane Chaman

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

यूँ नींद से वो जान ए चमन जाग उठी है
यूँ नींद से वो जान ए चमन जाग उठी है
परदेस में फिर याद ए वतन जाग उठी है
यूँ नींद से वो जान ए चमन

फिर याद हमें आयें हैं सावन के वो झूले

फिर याद हमें आयें हैं सावन के वो झूले
वो भूल गए हमको उन्हें हम नहीं भूले
उन्हें हम नहीं भूले इस दर्द के काँटों की
चुभन जाग उठी है परदेस में फिर याद
ए वतन जाग उठी है

इस शहर से अच्छा था बहोत अपना वो गाँव

इस शहर से अच्छा था बहोत अपना वो गाँव
पनघट है यहाँ कोई न पीपल की वो छाँव
पीपल की वो छाँव पच्छिम में वो पूरब की पवन
जाग उठी है परदेस में फिर याद ए वतन
जाग उठी है यूँ नींद से वह जान ए चमन

हम लोग सयाने सही दीवाने है लेकिन
बेगाने बहुत अच्छे है बेगाने है लेकिन
बेगाने है लेकिन बेगानो में अपनों की लगन
जाग उठी है परदेस में फिर याद ए वतन
जाग उठी है यूँ नींद से वो जान ए चमन जाग उठी है

Curiosités sur la chanson Yun Neendse Woh Jaane Chaman de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Yun Neendse Woh Jaane Chaman” de Kishore Kumar?
La chanson “Yun Neendse Woh Jaane Chaman” de Kishore Kumar a été composée par ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score