Zindagi Ka Safar [Melodic Lofi]

KALYANJI ANANDJI

ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं

ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर चलते हैं सब मगर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं

ज़िंदगी को बहुत प्यार हमने किया
मौत से भी मुहब्बत निभायेंगे हम
रोते रोते ज़माने में आये मगर
हँसते हँसते ज़माने से जायेँगे हम
जायेँगे पर किधर है किसे ये खबर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं

Curiosités sur la chanson Zindagi Ka Safar [Melodic Lofi] de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Zindagi Ka Safar [Melodic Lofi]” de Kishore Kumar?
La chanson “Zindagi Ka Safar [Melodic Lofi]” de Kishore Kumar a été composée par KALYANJI ANANDJI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score