Zindagi Ke Safar Mein [Jhankar Beats]

Anand Bakshi

ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम
वो फिर नहीं आते
वो फिर नहीं आते
ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम
वो फिर नहीं आते
वो फिर नहीं आते

फूल खिलते हैं
लोग मिलते है
फूल खिलते हैं
लोग मिलते है
मगर पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग इक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हज़ारों के आने से मिलते नहीं
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम
वो फिर नहीं आते
वो फिर नहीं आते

आँख धोखा है
आँख धोखा है
आँख धोखा है
क्या भरोसा है सुनो दोस्तों
शक दोस्ती का दुश्मन है
अपने दिल में इसे घर बनाने ना दो
कल तड़पना पड़े याद में जिन की
रोक लो
रूत कर हमको जाने न दो
बाद में प्यार के चाहे भेजो हज़ारों सलाम
वो फिर नहीं आते
वो फिर नहीं आते

सुबह आती है
रात जाती है
सुबह आती है
रात जाती है
वक़्त चलता ही रहता है रुकता नहीं
एक पल में ये आगे निकल जाता है
आदमी ठीक से देख पाता नहीं
और परदे पे मंज़र बदल जाता है
एक बार चले जाते हैं
वो वो फिर नहीं आते
वो वो फिर नहीं आते
ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम
वो फिर नहीं आते
वो वो फिर नहीं आते

Curiosités sur la chanson Zindagi Ke Safar Mein [Jhankar Beats] de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Zindagi Ke Safar Mein [Jhankar Beats]” de Kishore Kumar?
La chanson “Zindagi Ke Safar Mein [Jhankar Beats]” de Kishore Kumar a été composée par Anand Bakshi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score