Zindagi Pyar Ka Geet Hai

SAWAN KUMAR, USHA KHANNA

ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँस के उस पार जाना पड़ेगा

ज़िन्दगी एक अहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक एहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है
काट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा (आ आ आ आ)

ज़िन्दगी बेवफा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
ज़िन्दगी बेवफा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा

ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमान है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँस के उस पार जाना पड़ेगा (आ आ आ आ)

Curiosités sur la chanson Zindagi Pyar Ka Geet Hai de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Zindagi Pyar Ka Geet Hai” de Kishore Kumar?
La chanson “Zindagi Pyar Ka Geet Hai” de Kishore Kumar a été composée par SAWAN KUMAR, USHA KHANNA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score