Bin Tum

Gourov Dasgupta, Panchhi Jalonvi

आँखों में इंतज़ार के बादल बरस गये
आँखों में इंतज़ार के बादल बरस गये (बरस गये)
हम देखने को आपका चेहरा तरस गये
बिन तुम गुमसुम होने लगे
जाने किस दुनिया में खोने लगे
बिन तुम गुमसुम होने लगे
जाने किस दुनिया में खोने लगे
आँखों में इंतज़ार के बादल बरस गये

रेशम से दिल के ये रिस्ते, रिश्तो की नाज़ुक डोर
इस डोर पे जानेजाना चलता नही कोई ज़ोर
तुझे ढूंडती है नज़रें, ज़रा सामने तो आ
बेबस है दिल ये मेरा, दिल थामने तो आ
सारे जहाँ में तुम हमें तन्हा सा कर गये
बिन तुम गुमसुम होने लगे
जाने किस दुनिया में खोने लगे
बिन तुम गुमसुम होने लगे
जाने किस दुनिया में खोने लगे
आँखों में इंतज़ार के बादल बरस गये (बरस गये)
आँखों में इंतज़ार के बादल बरस गये

भीगी भीगी लगती है रातें
दिलबर तेरी याद में
तू ही छुपा रहता है शायद
मेरी हर फरियाद में
तू करीब दिल के इतना, है मेहर्बा मेरे
मैं सुनू तेरी वो बातें, जो मन में तू कहें
किस दर जान देखो तुम मेरी
धड़कन में बस गये
बिन तुम गुमसुम होने लगे
जाने किस दुनिया में खोने लगे
बिन तुम गुमसुम होने लगे
जाने किस दुनिया में खोने लगे
आँखों में इंतज़ार के बादल बरस गये (बरस गये)
आँखों में इंतज़ार के बादल बरस गये

Curiosités sur la chanson Bin Tum de K.K.

Qui a composé la chanson “Bin Tum” de K.K.?
La chanson “Bin Tum” de K.K. a été composée par Gourov Dasgupta, Panchhi Jalonvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] K.K.

Autres artistes de World music