Pyaar Mein Kabhi Kabhi

VISHAL DADLANI, SHEKHAR RAVJIANI

दिल मैं मेरे बस एक सवाल हैं
जवाब दो बताओ तो
लौट के तुम कब आओगी
दिल मैं मेरे तेरा ख़याल हैं
जवाब दो बताओ के
कब मेरी तुम हो जाओगी

जबसे खोया तुझे
ज़िंदगी खाली खाली सी लग रही हैं
तेरह बिन जान-ए-जाना
जीने का कोई मतलब नहीं हैं
जबसे खोया तुझे
ज़िंदगी खाली खाली सी लग रही हैं
तेरह बिन जान-ए-जाना
जीने का कोई मतलब नहीं हैं
मुझे छोड़ के तुम ना जाना कभी
तुमसे दूर रह के हैं जीना नहीं
दिल मैं मेरे बस एक सवाल हैं
जवाब दो बताओ तो
लौट के तुम कब आओगी
दिल मैं मेरे तेरा ख़याल हैं
जवाब दो बताओ के
कब मेरी तुम हो जाओगी…

जब से देखा तुझे मेरी जान
में तो पागल सा हो गया हूँ
तेरी आँखों मैं उन निगाहूँ मैं
में तो बस खो गया हूँ
जब से देखा तुझे मेरी जान
में तो पागल सा हो गया हूँ
तेरी आँखों मैं उन निगाहूँ मैन्में तो बस खो गया हूँ
मुझे छोड़ के तुम ना जाना कभी
तुमसे दूर रह के हैं जीना नहीं
दिल मैं मेरे बस एक सवाल हैं
जवाब दो बताओ तो
लौट के तुम कब आओगी
दिल मैं मेरे तेरा ख़याल हैं
जवाब दो बताओ के
कब मेरी तुम हो जाओगी…

अकेला अकेला में फिरता रहा
दुनिया की रहूँ मैं गिरता रहा
तेरे ही सपनों मैं खोया हुआ
जागा हुआ जैसे सोया हुआ
अब तू ही मंजिल हैं तू आरज़ू
तू जान जीने की चाहत हैं तू
तेरे बिना ज़िंदगी हैं अधूरी
आ कर ले मेरी तामनायें पूरी
दिल मैं मेरे बस एक सवाल हैं
जवाब दो बताओ तो
लूट के तुम कब आओगी
दिल मैं मेरे तेरा ख़याल हैं
हाँ ऐसा भी हो जाता हैं
प्यार मैं कभी कभी
प्यार मैं कभी कभी
प्यार मैं कभी कभी
प्यार मैं कभी कभी
प्यार मैं कभी कभी
प्यार मैं कभी कभी
प्यार मैं कभी कभी

Curiosités sur la chanson Pyaar Mein Kabhi Kabhi de K.K.

Qui a composé la chanson “Pyaar Mein Kabhi Kabhi” de K.K.?
La chanson “Pyaar Mein Kabhi Kabhi” de K.K. a été composée par VISHAL DADLANI, SHEKHAR RAVJIANI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] K.K.

Autres artistes de World music