Happy Birthday To You Ji

Krsna Solo

Happy Birthday To You जी
Cake शेक है तो फिर बुलाओ जी
ऐसे ही तुम बूढ़े होते रहोगे
हमको उससे क्या मतलब बताओ जी
Happy Birthday To You जी
तो इस्पे इतने खुश क्यो हो हाँ भाई
तुम तो बरसो पहले ही निकल चुके हो
तो birthday वाला नाटक यह क्यूँ है भाई
Candle शैंडल फूँक से भुजाके
बेसुरों की भीड़ फालतू में लगवाके
Birthday वाला song ज़ोर ज़ोर से गावते हो
हमसे तालीशाली का हजामत करवाते हो
यह सब नोवटंकी फिर भी चलो झेल ले
Cake शेक और स्टार्टर्स
भर भरके आए प्लेट में
घर जाके फिर से dinner ना मंगवाना हो
चूहे ना दौड़े पेट में रात के पौने दो
Happy Birthday To You जी
सोच समझ के invite भिजवओ जी
अगर पेटपूजा का फुल इंतेज़ाम है
तो ही न्योता consider करेंगे जी
Happy Birthday To You कह दिया है जी
तुम ओर भी बूढ़े हो गये, ओह तेरी
दिल छोटा ना करो उमर का है क्या
बाल झड़ेंगे दाँत गीरेंगे वैसे ही
Happy Birthday To You
देखो कोई पुराना गिफ्ट हम जो ढूंड पाए
Expect तभी करना
हम कुछ हाथ में लेकर आए
You are on my friend list
यह नही मज़ाक है
हम time निकल के
आगाय तो बरी बात हे
वैसे सच बताओ तुम
अब कितने साल के हुवे
हुमको क्या पड़ी है हम
किसी को ना बताएँ
मुह ना बिगाड़ो आज तुम्हारा birthday है
तुम अकेले हो नही यहा ओर भी बुड्ढे है
सोच सोच के और bp ना बढ़ाओ
Sing hapyy birthday to me
बत्तीस चंकके चिल्लाकर गाओ
Hapyy birthday to me
आब पैसे वैसे खर्चे हो ओर
केक भी मँगवाए हो
तो पार्टी ख़तम होने
के बाद सर पतकना जी
Happy birthday to you जी
कैसी लगी तुमको मेरी फिलस्ोफी
पैदा होके भी तुमने ऐसा क्या किया है
धरती पे भोज तुम बने हो जी
Happy birthday to you but you see
उमर छुपाने का नाम है ज़िन्दगी
मुझको बुलाओ न बुलाओ पर बताना
की birthday वाला song हिंदी में तुमको कैसा लगा है जी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Krsna Solo

Autres artistes de Film score