Aaj Chhedo Mohabbat Ki Shehnaiyan

Naushad, Shakeel Badayuni

आज छेड़ो मोहब्बत की शहनाईया
आज छेड़ो मोहब्बत की शहनाईया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लूट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लूट गया
गम किसी को मिला और किसी को खुशी
गम किसी को मिला और किसी को खुशी
एक घर बस गया एक घर लूट गया हो
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लूट गया

एक तरफ अपने डूबे सितारो का गम
एक तरफ अपनी लूटती बहारो का गम
दिल के लूटने की किस से शिकायत करू
दिल के लूटने की किस से शिकायत करू
कुछ इधर लूट गया कुछ उधर लूट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लूट गया

किसको अपना कहु अब मैं जाउ कहा
कोई देखे मोहब्बत की मजबूरिया
दिल लगाया तो दिल की खुशी मिट गयी
दिल लगाया तो दिल की खुशी मिट गयी
सर झुकाया जो मैने तो सर लूट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लूट गया

बुझ गया दिल तो अब रोशनी क्या करू
लेकिन उजड़ी हुई ज़िंदगी क्या करू
दिल की किस्मत मे लिखी थी नाकामिया
दिल की किस्मत मे लिखी थी नाकामिया
लाख मेने बचाया जिगर लूट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लूट गया
गम किसी को मिला और किसी को खुशी
गम किसी को मिला और किसी को खुशी
एक घर बस गया एक घर लूट गया हो
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लूट गया

जय शिव शंकर जय महाकाल लीला तेरी अपरंपपर
लेके टूटा हुया दिल किधर जाऊंगी जय शिव शंकर
नाचते नाचते आज मार जाऊंगी (जय शिव शंकर आ आ आ आ)

Curiosités sur la chanson Aaj Chhedo Mohabbat Ki Shehnaiyan de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Aaj Chhedo Mohabbat Ki Shehnaiyan” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Aaj Chhedo Mohabbat Ki Shehnaiyan” de Lata Mangeshkar a été composée par Naushad, Shakeel Badayuni.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score