Aaj Hai Pyar Ka Faisla

Naushad, Shakeel Badayuni

आ आ आ आ आ आ आ
आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा
आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा
तू अगर संगदिल है तो परवाह नहीं
मेरे नगमों से पत्थर पिघल जायेगा
आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा

देख मै हु बड़ी चोट खाये हुए
तेरे कदमों में सर झुकाए हुए
आ गले से लागले वरना फिर
आ गले से लागले वरना फिर
बात रह जायेगी वक़्त टल जायेगा
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा

मेरे दिल को मिला दिलनशी चाहिए
और इसके सिवा कुछ नहीं चाहिए
तूने कर दी अगर एक निगाह करम
तूने कर दी अगर एक निगाह करम
मेरा टुटा हुआ दिल संभल जायेगा
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा
तू अगर संगदिल है तो परवाह नहीं
मेरे नगमों से पत्थर पिघल जायेगा
आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा

ए मेरी जिंदगी मेरी जाने वफ़ा
सुनले दिल की सदा होश में आ जरा
फिर मुझे अपने दामन की दे दे हवा
फिर मुझे अपने दामन की दे दे हवा
वरना घुट के मेरा दम निकल जायेगा
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा
आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा

हुस्न से इश्क कभी दूर नहीं रह सकता
दिल अगर दिल है तो मजबूर नहीं रह सकता

Curiosités sur la chanson Aaj Hai Pyar Ka Faisla de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Aaj Hai Pyar Ka Faisla” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Aaj Hai Pyar Ka Faisla” de Lata Mangeshkar a été composée par Naushad, Shakeel Badayuni.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score