Aaja Sanam Madhur Chandni [Revival]

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

आजा सनम मधुर चांदनी में हम
तुम मिले तोह वीराने में भी आ जायेगी बाहर
झूमने लगेगा आसमान
झूमने लगेगा आसमान
कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारो के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ

भीगी भीगी रात में दिल का दामन थाम ले
खोयी खोयी जिंदगी हर दम तेरा नाम ले

चाँद की बेहकी नजर कह रही है प्यार कर
जिंदगी है एक सफर कौन जाने कल किधर
चाँद की बेहकी नजर कह रही है प्यार कर
जिंदगी है एक सफर कौन जाने कल किधर

आजा सनम मधुर चांदनी में हम
तुम मिले तोह वीराने में भी आ जायेगी बाहर
झूमने लगेगा आसमान
झूमने लगेगा आसमान

कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारो के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ

दिल यह चाहे आज तोह
बादल बन उड़ जाऊ मै
दुल्हन जैसा आस्मा
धरती पर ले आओ मै

चाँद का डोला सजे धूम तारो में मचे
झूम के दुनिया कहे प्यार में दो दिल मिले
चाँद का डोला सजे धूम तारो में मचे
झूम के दुनिया कहे प्यार में दो दिल मिले

आजा सनम मधुर चांदनी में हम (आजा सनम मधुर चांदनी में हम)
तुम मिले तोह वीराने में भी आ जायेगी बाहर (तुम मिले तोह वीराने में भी आ जायेगी बाहर)
झूमने लगेगा आसमान (झूमने लगेगा आसमान)
झूमने लगेगा आसमान (झूमने लगेगा आसमान)

कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे सजन ले चल मुझे तारो के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ

Curiosités sur la chanson Aaja Sanam Madhur Chandni [Revival] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Aaja Sanam Madhur Chandni [Revival]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Aaja Sanam Madhur Chandni [Revival]” de Lata Mangeshkar a été composée par JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score