Aanewale Kal Ki Tum Tasveer Ho

Indeewar, Madan Mohan

आने वाले कल की तुम तस्वीर हो
नाज करेगी दुनिया तुम पर दुनिया की तक़दीर हो
आने वाले कल की तुम तस्वीर हो
नाज करेगी दुनिया तुम पर दुनिया की तक़दीर हो

तुम हो किसी कुटिया के दीपक जग में उजाला कर दोगे
भोली भाली मुस्कानों से सबकी झोली भर दोगे
हस्ते चलो ज़माने में तुम चलता हुआ एक तीर हो
नाज करेगी दुनिया तुम पर दुनिया की तक़दीर हो
आने वाले कल की तुम तस्वीर हो
नाज करेगी दुनिया तुम पर दुनिया की तक़दीर हो

नाम न लेना रोने का रोतो को हँसाने ए हो
नहीं रुठना तुम कभी भी के तुम रूठे को मनाने आये हो
नाम न लेना रोने का रोतो को हँसाने ए हो
नहीं रुठना तुम कभी भी के तुम रूठे को मनाने आये हो
जो रूठी तक़दीर बदल दे तुम ऐसी तदबीर हो
नाज करेगी दुनिया तुम पर दुनिया की तक़दीर हो
आने वाले कल की तुम तस्वीर हो
नाज करेगी दुनिया तुम पर दुनिया की तक़दीर हो

एक दिन होंगे जमीं आसमा चाँद सितारे हाथों में
होगी एक दिन बागडोर भारत की तुम्हारी हाथो में
एक दिन होंगे जमीं आसमा चाँद सितारे हाथों में
होगी एक दिन बागडोर भारत की तुम्हारी हाथो में
तोड़ सके न दुश्मन जिसको तुम ऐसी जंजीर हो
नाज करेगी दुनिया तुम पर दुनिया की तक़दीर हो
आने वाले कल की तुम तस्वीर हो नाज करेगी दुनिया तुम पर
दुनिया की तक़दीर हो

Curiosités sur la chanson Aanewale Kal Ki Tum Tasveer Ho de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Aanewale Kal Ki Tum Tasveer Ho” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Aanewale Kal Ki Tum Tasveer Ho” de Lata Mangeshkar a été composée par Indeewar, Madan Mohan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score