Aate Jaate Hanste Gaate [Jhankar Beats]

DEV KOHLI, RAAM N LAXMAN, Raamlaxman

आते-जाते, हँसते-गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
वो पहली नज़र, हलका सा असर
करता है क्यूँ इस दिल को बेकरार
रुक के चलना, चल के रुकना
ना जाने तुम्हें है किसका इंतज़ार
तेरा वो यकीं कहीं मैं तो नहीं
लगता है यही क्यूँ मुझको बार-बार
यही सच है, शायद मैंने प्यार किया
हाँ-हाँ, तुमसे मैंने प्यार किया

आते-जाते, हँसते-गाते
सोचा था मैने मन में कई बार
होठों की कली, कुछ और खिली
ये दिल पे हुआ है किसका इख्तियार
तुम कौन हो? बतला तो दो
क्यूँ करने लगी मैं तुम पे ऐतबार
खामोश रहूँ या मैं कह दूँ
या कर लूँ मैं चुपके से ये स्वीकार
यही सच है, शायद मैंने प्यार किया
हाँ-हाँ, तुमसे मैंने प्यार किया

Curiosités sur la chanson Aate Jaate Hanste Gaate [Jhankar Beats] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Aate Jaate Hanste Gaate [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Aate Jaate Hanste Gaate [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar a été composée par DEV KOHLI, RAAM N LAXMAN, Raamlaxman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score