Ab Chahe Maa Roothe Ya Baba [Revival]

LAXMIKANT PYARELAL, SAHIR LUDHIANVI

अ र र र र र
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो

हो हो हो हो हो हो हो
अब चाहे माँ रूठे या बाबा
यारा मैंने तो हाँ कर ली

अब चाहे माँ रूठे या बाबा
यारा मैंने तो हाँ कर ली

अब चाहे सर फुट या माथा
मैंने तेरी बांह पकड़ ली

अब चाहे सर फुट या माथा
मैंने तेरी बांह पकड़ ली

हो मैंने तुझपे नीयत धर ली
मैंने हँसकर हामी भर ली
यारी छूटे ना
टूटे न

हाँ कर ली तो कर ली (हाँ कर ली तो कर ली)
अब चाहे माँ रूठे या बाबा (अब चाहे माँ रूठे या बाबा)
यारा मैंने तो हाँ कर ली (यारा मैंने तो हाँ कर ली)
अब चाहे सर फुट या माथा (अब चाहे सर फुट या माथा)
मैंने तेरी बांह पकड़ ली (मैंने तेरी बांह पकड़ ली)

तू है मुद्दत से दिल में समाई
कब कहा मैंने मैं हूँ पराई
तू है मुद्दत से दिल में समाई
कब कहा मैंने मैं हूँ पराई
जब तुझे मैंने देखा तू भाई
मैं उसी वक़्त क़दमों में आयी
फ़र्ज़ के फर्श पर
प्यार के अर्श पर
हो चांदनी के तले
जब मिले थे गले

जिस्म लहराए थे होंठ थर्राये थे
तब ये ली थी कसम अब न बिछड़ेंगे हम

अब चाहे कांटे मिले या कलियाँ
यारा मैंने तो हाँ कर ली
अब चाहे कांटे मिले या कलियाँ
यारा मैंने तो हाँ कर ली (बुर्राह)

अब चाहे लग जाए हथकड़ियाँ
मैंने तेरी बाँह पकड़ली
अब चाहे लग जाएँ हथकड़ियाँ
मैंने तेरी बाँह पकड़ली
मैंने तुझपे नीयत धर ली

मैंने हँसकर हामी भर ली
हो यारी छूटे न
टूटे न

हाँ कर ली तो कर ली (हाँ कर ली तो कर ली)
अब चाहे माँ रूठे या बाबा (अब चाहे माँ रूठे या बाबा)
यारा मैंने तो हाँ कर ली (यारा मैंने तो हाँ कर ली)
अब चाहे सर फुट या माथा (अब चाहे सर फुट या माथा)
मैंने तेरी बांह पकड़ ली (मैंने तेरी बांह पकड़ ली)

लाख पहरे ज़माना बिठाये
लाख दीवारें दुनिया उठाये
लाख पहरे ज़माना बिठाये
लाख दीवारें दुनिया उठाये
अब कदम पीछे हटने न पाये
प्यार पर कोई तोहमत न आये
चाहे धरती फटे
हो चाहे अम्बर फटे
बोल टूटे न अब
हो साथ छूटे न अब

जान जाए तो क्या मौत आये तो क्या
प्यार जिंदा रहे यार ज़िंदा रहे
अब चाहे घर छूटे या सखियाँ
यारा मैंने तो हाँ कर ली
अब चाहे घर छूटे या सखियाँ
यारा मैंने तो हाँ कर ली (वई वई)

अब चाहे रब रुठे या दुनिया
मैंने तेरी बांह पकड़ ली
अब चाहे रब रुठे या दुनिया
मैंने तेरी बांह पकड़ ली
मैंने तुझपे नीयत धर ली

मैंने हँसकर हामी भर ली
हो यारी छूटे ना
टूटे न

हाँ कर ली सो कर ली (हाँ कर ली सो कर ली)

अब चाहे कांटे मिले या कलियाँ
अब चाहे लग जाएँ हथकड़ियाँ
अब चाहे घर छूटे या सखियाँ
अब चाहे रब रुठे या दुनिया

अब चाहे माँ रूठे या बाबा (अब चाहे माँ रूठे या बाबा)
यारा मैंने तो हाँ कर ली (यारा मैंने तो हाँ कर ली)
अब चाहे सर फुट या माथा (अब चाहे सर फुट या माथा)
मैंने तेरी बांह पकड़ ली (मैंने तेरी बांह पकड़ ली)

Curiosités sur la chanson Ab Chahe Maa Roothe Ya Baba [Revival] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Ab Chahe Maa Roothe Ya Baba [Revival]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Ab Chahe Maa Roothe Ya Baba [Revival]” de Lata Mangeshkar a été composée par LAXMIKANT PYARELAL, SAHIR LUDHIANVI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score