Agar Yeh Husn Mera

Naushad, Shakeel Badayuni

अगर ये हुस्न मेरा प्यार के शोलो मे ढल जाए
अगर ये हुस्न मेरा प्यार के शोलो मे ढल जाए
तो फिर इंसान है क्या चीज़ पथ्थर भी पिघल जाए
तो फिर इंसान है क्या चीज़ पथ्थर भी पिघल जाए
तो पथ्थर भी पिघल जाए

भरी महफ़िल मे हर कोई
मुझे अपना समझता है मेरी महफ़िल का ना पुछों आलम
कोई शोला है तो कोई शबनम है शोक दीदार यहा है सब को
दिल का अगार यहा है सब को सब मेरे प्यार के मस्ताने है
सब मेरे हुस्न के दीवाने है
तगाज़ा हुस्न का ये है सभी को
एक नज़र देखु यहा देखु वहा देखु
इधर देखु उधर देखु
क्योकि भरी महफ़िल मे हर कोई
मुझे अपना समझता है अगर मैं एक तरफ देखु तो
दीवानो मे चल जाए अगेर ये हुस्न मेरा प्यार के
शोलो मे ढल जाए तो फिर इंसान है
क्या चीज़ पथ्थर भी पिघल जाए तो पथ्थर भी पिघल जाए

अचानक अपने चेहरे से उठा दू
मैं अगर परदा सुर्खिया है मेरे उपकारो पर
जैसे कुछ फूल हो अंगारो पर एक मोंमा है जवानी मेरी
सारी दुनिया है दीवानी मेरी लोग आते है तमन्ना लेके
किस की हिम्मत है जो मुझको देखे
नज़र वाले खफा होकर जो कहते है
तो कह मैं दू मुनासिब है
की अपने हुस्न को पर्दे मे रहने दू
क्यूकी अचानक अपने चहरे से उठा दू
मैं अगर परदा कोई बेहोश हो जाए
किसी का दम निकल जाए अगर ये हुस्न मेरा प्यार के
शोलो मे ढल जाए तो फिर इंसान है
क्या चीज़ पथ्थर भी पिघल जाए तो पथ्थर भी पिघल जाए

Curiosités sur la chanson Agar Yeh Husn Mera de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Agar Yeh Husn Mera” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Agar Yeh Husn Mera” de Lata Mangeshkar a été composée par Naushad, Shakeel Badayuni.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score