Apna Hari Hai Hazar Haathwala [With Dialogue]

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, MANIAN PRADEEP

मई कहता डंके की चोट पर मई कहता डंके की चोट पर
ढयन से सुनिओ लाला हरी है हज़ार हाथ वाला
वो दिन दयाला हरी है हज़ार हाथ वाला
वो दिन दयाला हरी है हज़ार हाथ वाला
क्या कहना सामरथ साई का क्या कहना सामरथ साई का
क्या से क्या कर डाला हरी है हज़ार हाथ वाला
वो दिन दयाला हरी है हज़ार हाथ वाला

ओ कौन बटोरे कंकर पथर
कौन बटोरे कंकर पथर
जब हो हाथ मे हीरा जब हो हाथ मे हीरा
कंचन सदा रहेगा कंचन कंचन सदा रहेगा कंचन
ओर कथीरा कथीरा ओर कथीरा कथीरा ओर
साच के झूठ का निकाला
साच के झूठ का निकाला हर दम दीवाला
अपना हरी है हज़ार हाथ वाला वो दिन दयाला
हरी है हज़ार हाथ वाला
मई कहता डंके की चोट पर ध्यान से सुनिओ लाला
हरी है हज़ार हाथ वाला वो दिन दयाला
हरी है हज़ार हाथ वाला
ओ कोई झुका नही सकता जाग मे कोई झुका नही सकता जाग मे
अपने प्रभु का झंडा अपने प्रभु का झंडा
जो उसको छेड़ेगा उसके जो उसको छेड़ेगा उसके
उसके सिर पे पड़ेगा डंडा
सिर पे पड़ेगा डंडा यूगो से यूगो से इस धरती पर
यूगो से यूगो से इस धरती पर
उसकी का है बोल बाला हरी है हज़ार हाथ वाला
वो दिन दयाला हरी है हज़ार हाथ वाला
मई कहता डंके की चोट पर ध्यान से सुनिओ लाला
हरी है हज़ार हाथ वाला वो दिन दयाला
हरी है हज़ार हाथ वाला वो दिन दयाला है रखवाला
वो दिन दयाला है रखवाला वो दिन दयाला है रखवाला
वो दिन दयाला है रखवाला वो दिन दयाला है रखवाला
क्या मरेगा मरने वाला क्या मरेगा मरने वाला
क्या मरेगा मरने वाला क्या मरेगा मरने वाला
वो दिन दयाला है रखवाला वो दिन दयाला
वो दिन दयाला है रखवाला वो दिन दयाला
वो दिन दयाला है रखवाला वो दिन दयाला

Curiosités sur la chanson Apna Hari Hai Hazar Haathwala [With Dialogue] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Apna Hari Hai Hazar Haathwala [With Dialogue]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Apna Hari Hai Hazar Haathwala [With Dialogue]” de Lata Mangeshkar a été composée par ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, MANIAN PRADEEP.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score