Apne Khayalon Ko Samjha Dijiye

N Dutta, Sahir Ludhianvi

अपने ख्यालों को समझा दीजिए
क्यों रातो को नींद चुराने आते हैं चुराने आते हैं
अपने ख्यालों को समझा दीजिए
क्यों रातो को नींद चुराने आते हैं चुराने आते हैं

आधी आधी रात तलक़ हम
आधी आधी रात तलक़ हम
तारे गिनते रहते हैं
आप हमे सपनो में आकर
आप हमे सपनो में आकर
ऐसी बाते कहते हैं बाते कहते हैं
जिनको सुनते ही दिल के अरमान
शर्मीली दुल्हन की तरह
शरमाते हैं शरमाते हैं
अपने ख्यालों को समझा दीजिए
क्यों रातो को नींद चुराने आते हैं
चुराने आते हैं

देखो जी अनजान घरो में
देखो जी अनजान घरो में
यूँ बस जाना ठीक नही
किसी के दिल में चोरी चोरी
किसी के दिल में चोरी चोरी
प्यार जगाना ठीक नही
प्यार जगाना ठीक नही
आँखों आँखों में
जादू करके हो
आप हमीं से हमको
छीने जाते हैं छीने जाते हैं
अपने ख्यालों को समझा दीजिए
क्यों रातो को नींद चुराने आते हैं चुराने आते हैं

Curiosités sur la chanson Apne Khayalon Ko Samjha Dijiye de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Apne Khayalon Ko Samjha Dijiye” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Apne Khayalon Ko Samjha Dijiye” de Lata Mangeshkar a été composée par N Dutta, Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score