Baat Baat Mein Rootho Na
बात-बात में रूठो न
अपने आप को लूटो न
ये रंग बदलती दुनिया है
तक़दीर पे अपनी रूठो न
ये रंग बदलती दुनिया है
तक़दीर पे अपनी रूठो न
बात-बात में रूठो न
लाज की लाली आज बनी है
भीगी पलकें अबरू तनी है
लाज की लाली आज बनी है
भीगी पलकें अबरू तनी है
आँखों में सुर्ख़ी दिल में मुहब्बत
होँठों पे छुप्पी हँसी है
आँखों में सुर्ख़ी दिल में मुहब्बत
होँठों पे छुप्पी हँसी है
बात-बात में रूठो न
अपने आप को लूटो न
ये रंग बदलती दुनिया है
तक़दीर पे अपनी रूठो न
बात-बात में रूठो न
ढलती हैं रातें ले कर अंधेरा
लायीं बहारें नया सवेरा
ढलती हैं रातें ले कर अंधेरा
लायीं बहारें नया सवेरा
जीवन सफ़र में दुख हो या सुख हो
करना है फिर भी बसेरा
जीवन सफ़र में दुख हो या सुख हो
करना है फिर भी बसेरा
बात-बात में रूठो न
अपने आप को लूटो न
ये रंग बदलती दुनिया है
तक़दीर पे अपनी रूठो न
बात-बात में रूठो न
फूल ख़ुशी के हर कोई ले-ले
कोई न देखे आँसू के मेले
फूल ख़ुशी के हर कोई ले-ले
कोई न देखे आँसू के मेले
तुम जो हँसे तो हँस देगी दुनिया
रोना पड़ेगा अकेले
तुम जो हँसे तो हँस देगी दुनिया
रोना पड़ेगा अकेले
बात-बात में रूठो न
अपने आप को लूटो न
ये रंग बदलती दुनिया है
तक़दीर पे अपनी रूठो न
बात-बात में रूठो न