Bahon Mein Teri Masti Ke Ghere

SAHIR LUDHIANVI, RAJESH ROSHAN, Roshan Rajesh

बाहों में तेरी मस्ती के घेरे
सांसों में तेरी खुशबू के डेरे
बाहों में तेरी मस्ती के घेरे मस्ती के घेरे
सांसों में तेरी खुशबू के डेरे खुशबू के डेरे
मस्ती के घेरों में खुशबू के डेरे में हम खोए जाते हैं
बाहों में तेरी मस्ती के घेरे मस्ती के घेरे
सांसों में तेरी खुशबू के डेरे खुशबू के डेरे
मस्ती के घेरों में खुशबू के डेरे में हम खोए जाते हैं
बाहों में तेरी मस्ती के घेरे मस्ती के घेरे

ख़्वाबों में जिसको तनहा जवानी
बरसों से तकती थी तू वही है
छूने से जिसको सीने में मेरी
लौ जाग सकती थी तू वही है
कुछ ख़्वाब मेरे कुछ ख़्वाब तेरे
यूँ मिलते जाते हैं
दिल खिलते जाते हैं लब गुन गुनाते हैं
सांसों में तेरी खुशबू के डेरे खुशबू के डेरे
बाहों में तेरी मस्ती के घेरे मस्ती के घेरे

बिखरा के ज़ुल्फ़ें झुक जाओ मुझपे
मिलने दो साया तपते बदन को
मैने हमेशा तेरी अमानत
समझा है मेरे जानाज़ तन को
तू साथ मेरे मैं साथ तेरे
रूहों के रूहों से
जिस्मों के जिस्मों से सदियों के नाते हैं
सांसों में तेरी खुशबू के डेरे खुशबू के डेरे
बाहों में तेरी मस्ती के घेरे मस्ती के घेरे
मस्ती के घेरों में खुशबू के डेरे में हम खोए जाते हैं
सांसों में तेरी खुशबू के डेरे खुशबू के डेरे
बाहों में तेरी मस्ती के घेरे मस्ती के घेरे

Curiosités sur la chanson Bahon Mein Teri Masti Ke Ghere de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Bahon Mein Teri Masti Ke Ghere” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Bahon Mein Teri Masti Ke Ghere” de Lata Mangeshkar a été composée par SAHIR LUDHIANVI, RAJESH ROSHAN, Roshan Rajesh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score