Balam Ji Bade Nadan
बलम जी बड़े नादान
बलम जी बड़े नादान
दर्द मेरा जाने न जाने न हो
बलम जी बड़े नादान
बलम जी बड़े नादान
सौ सौ ईशारे करू घूँघट उठाके
सौ सौ ईशारे करू घूँघ उठाके
दर्द कहु नैना छुपाके नैना छुपाके
फिर भी न समझे रे वो बेईमान
बलम जी बड़े नादान
दर्द मेरा जाने न जाने न हो
बलम जी बड़े नादान
उनके लिए यह खोई खोई अदा है
उनके लिए यह खोई खोई अदा है
आँखों की मस्ती है दिल का नशा है
दिल का नशा है
होने लगी है मोहब्बत जवां
बलम जी बड़े नादान
दर्द मेरा जाने न जाने न हो
बलम जी बड़े नादान
जबसे मिले ह एक भोले सजन से
जबसे मिले ह एक भोले सजन से
हुयी दीवानी मैं तो ठंडी पवन से
ठंडी पवन से
जल जाए न मेरी नन्ही सी जान
बलम जी बड़े नादान
बलम जी बड़े नादान
दर्द मेरा जाने न जाने न हो
बलम जी बड़े नादान
बलम जी बड़े नादान