Banatha Ye Dil

Majrooh Sultanpuri

बना था ये दिल टूटने की ही खातिर
बना था ये दिल टूटने की ही खातिर
के शीशा जो टूटा तो हम क्या करे
बना था ये दिल टूटने की ही खातिर
ये शीशा जो टूटा तो हम क्या करे
ना अच्छे हुए हम जो बीमार उलफत
ना अच्छे हुए हम जो बीमार उलफत
महीसा था झूठा तो हम क्या करे
बना था ये दिल टूटने की ही खातिर
ये शीशा जो टूटा तो हम क्या करे

बहुत हाथ जोड़े बहुत खाई कसमे
बहुत हाथ जोड़े बहुत खाई कसमे
झूठ बोले ना कोई बात चुपाई हमने
वो कसम कौनसी है जो नही खाई हमने
बहुत हाथ जोड़े बहुत खाई कसमे
अब इसके साइवा ओर क्या अपने बस मे
अब इसके साइवा ओर क्या अपने बस मे
खफा वो हुआ तो हमारी बला से
खफा वो हुआ तो हमारी बाला से
वो खुद ही जो रूठा तो हम क्या करे
बना था ये दिल टूटने की ही खातिर
ये शीशा जो टूटा तो हम क्या करे

सभी की नज़र से उतारा है मुझको
सभी की नज़र से उतारा है मुझको
मोहब्बत ने धोखे से मारा है मुझको
मोहब्बत ने धोखे से मारा है मुझको
बताओ तुम्ही हमपे आए हसने वालो
बताओ तुम्ही हमपे आए हसने वालो
मोहब्बत ने लूटा तो हम क्या करे
बना था ये दिल टूटने की ही खातिर
ये शीशा जो टूटा तो हम क्या करे

गुनेहगर तो है फरेबी नही हम
गुनेहगर तो है फरेबी नही हम
हम ग़रीबो से ना यू कतराईए
आदमी हम लोग भी है काम के
गुनेहगर तो है फरेबी नही हम
बुरे है पर ऐसे बुरे भी नही हम
बुरे है पर ऐसे बुरे भी नही हम
जिसे लोग कहते है चाहत का दामन
जिसे लोग कहते है चाहत का दामन
वो दामन ना छूटा तो हम क्या करे
बना था ये दिल टूटने की ही खातिर
ये शीशा जो टूटा तो हम क्या करे

Curiosités sur la chanson Banatha Ye Dil de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Banatha Ye Dil” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Banatha Ye Dil” de Lata Mangeshkar a été composée par Majrooh Sultanpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score