Bedard Zamana Tera
मुसीबत का किए जेया सामना
कांतो पे चलता जेया
अगर मज़िल पे जाना है
तो गिर गिर के संभलता जेया
बेदर्द ज़माना तेरा
दुश्मन है तो क्या है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है
बेदर्द ज़माना तेरा
दुश्मन है तो क्या है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है
मालिक है वही सब से
बड़ा पालने वाला
मालिक है वही सब से
बड़ा पालने वाला
चुनती को भी देता है
जो खाने को नीवाला
बंडो पे हमेशा ही
करम उस का रहा है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है
बेदर्द ज़माना तेरा
दुश्मन है तो क्या है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है
कुच्छ कम नही अपने
लिए जीने के सहारे
कुच्छ कम नही अपने
लिए जीने के सहारे
ईमान की दौलत है
अभी पास हमारे
ये ऐसा सहारा है
जो हर शाह से बड़ा है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का ख़्हूदा है
बेदर्द ज़माना तेरा
दुश्मन है तो क्या है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है