Bhagwan Jo Tu Hai Mera Insaaf Karega

Rajendra Krishan

घर मेरा घर की आग से बर्बाद हो गया
कल तक जो बाग़बान था वह सैयाद हो गया

भगवान जो तू है मेरा इन्साफ करेगा
खुद आ के मेरी मांग में सिन्दूर भरेगा
भगवान जो तू है मेरा इन्साफ करेगा
खुद आ के मेरी मांग में सिन्दूर भरेगा

ओ जलते हुए दिल का धूआ देखनेवाले
ओ जलते हुए दिल का धूआ देखनेवाले
दुनिया में हैं इन्साफ कहाँ देखनेवाले
हाय देखनेवाले क्या होते हुए तेरे भी इन्साफ मरेगा
खुद आ के मेरी मांग में सिन्दूर भरेगा
भगवान जो तू है मेरा इन्साफ करेगा
खुद आ के मेरी मांग में सिन्दूर भरेगा

थोड़ी सी भी सच्चाई हैं गर मेरी वफ़ा में
थोड़ी सी भी सच्चाई हैं गर मेरी वफ़ा में
आएगा असर फिर मेरी मजबूर दुआ में
मजबूर दुआ में बेदर्द ज़माना मेरी आहों से डरेगा
खुद आ के मेरी मांग में सिन्दूर भरेगा
भगवान जो तू है मेरा इन्साफ करेगा
खुद आ के मेरी मांग में सिन्दूर भरेगा

Curiosités sur la chanson Bhagwan Jo Tu Hai Mera Insaaf Karega de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Bhagwan Jo Tu Hai Mera Insaaf Karega” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Bhagwan Jo Tu Hai Mera Insaaf Karega” de Lata Mangeshkar a été composée par Rajendra Krishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score