Bichhadna Tha Hame

Ravindra Peepat

बिछड़ना था हमें एक रोज़
बिछड़ने की घडी आयी
गुज़ारे हैं जो दिन हमने
उन्हें कैसे भुलायेंगे
बिछड़ना था हमें एक रोज़
बिछड़ने की घडी आयी

किस मोड़ पर जाने कब हम रुकेंगे
अब के जो बिछड़े तोह फिर न मिलेंगे
किस मोड़ पर जाने कब हम रुकेंगे
अब के जो बिछड़े तोह फिर न मिलेंगे
दिल के यह दरिया बहते रहेंगे
सारे जहां से कहते रहेंगे
गुज़ारे हैं जो दिन हमने
उन्हें कैसे भुलायेंगे
बिछड़ना था हमें एक रोज़
बिछड़ने की घडी आयी

ममम हम्म
भंवरा करे हैं प्यार की
कोई गुण गुण गुण गुण
फूल महके पंछी चहके
भंवरा करे हैं प्यार की
कोई गुण गुण गुण गुण
जीवन में तू ही तू हैं
पूरी हुयी मेरी हर आरज़ू हैं
जीवन में तू ही तू हैं
पूरी हुयी मेरी हर आरज़ू हैं
तू सगर है मैं नदिया हूँ
आ तुझ में समा जाऊं
बिछड़ना था हमें एक रोज़
बिछड़ने की घडी आयी

धर धर आएगा आँखों में पानी
याद करेंगे हम गुज़री कहानी
धर धर आएगा आँखों में पानी
याद करेंगे हम गुज़री कहानी
अपने यह साये अपनी यह महफ़िल
खो जायेगी नज़रों से ओझल
गुज़ारे हैं जो दिन हमने
उन्हें कैसे भुलायेंगे
बिछड़ना था हमें एक रोज़
बिछड़ने की घडी आयी

Curiosités sur la chanson Bichhadna Tha Hame de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Bichhadna Tha Hame” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Bichhadna Tha Hame” de Lata Mangeshkar a été composée par Ravindra Peepat.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score