Bichhde Hue Pardesi Ik Baar To Aana Tu

Shailendra, Hasrat Jaipuri

बिछड़े हुए परेडसी
बिछड़े हुए परेडसी इक बार तो आना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी

वादे भी किए तूने खाई थी कसम मेरी
वादे भी किए तूने खाई थी कसम मेरी
वादा पे ही जीती हूं आस मुझे तेरी
वादा पे ही जीती हूं आस मुझे तेरी
इतनी है आरजू मेरी
इतनी है आरज़ू मेरी मुझको ना भुलाना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी

दुनिया मुझे छाइन है सबने मुझे घेरा है
दुनिया मुझे छाइन है सबने मुझे घेरा है
और मेरी जुबान पर तो बस नाम ही तेरा है
और मेरी जुबान पर तो बस नाम ही तेरा है
दुनिया न हंसे मुझ पर
दुनिया न हंसे मुझ पर इतना न रुलाना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी

गैरो का ना हो जाना जब अपना बनाया है
गैरो का ना हो जाना जब अपना बनाया है
पास आ के ना खो जाना जब दिल में बसाया है
पास आ के ना खो जाना जब दिल में बसाया है
जो बात कही धुन
जो बात कही तू वो बात निभाना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी
बिछड़े हुए परेडसी इक बार तो आना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी

Curiosités sur la chanson Bichhde Hue Pardesi Ik Baar To Aana Tu de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Bichhde Hue Pardesi Ik Baar To Aana Tu” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Bichhde Hue Pardesi Ik Baar To Aana Tu” de Lata Mangeshkar a été composée par Shailendra, Hasrat Jaipuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score