Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman

MADAN MOHAN, RAJA MEHDI ALI KHAN

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे कि हम किधर जायें
हमको डर है कि तेरी बाहों में
हमको डर है कि तेरी बाहों में
हम खुशी से न आज मर जायें

मिल गये आज क़ाफ़िले दिल के
हम खड़े हैं करीब मंज़िल के
मुस्कुरा कर जो तुमने देख लिये
मिट गये हँस के सब गिले दिल के
कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ
इनसे कह दो यहीं ठहर जायें
हमको डर है कि तेरी बाहों में
हम खुशी से न आज मर जायें

तेरे कदमों पे ज़िंदगी रख दूँ
अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ
तू अगर खुश हो मैं तेरे दिल में
अपने दिल की हर इक खुशी रख दूँ
मेरे हमदम मेरी खुशी ये है
तू नज़र आये हम जिधर जायें
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे कि हम किधर जायें

देखकर प्यार इन निगाहों में
दीप से जल गये हैं राहों में
तुमसे मिलते न हम तो ये दुनिया
डूब जाती हमारी आहों में
अपनी आहों से आज ये कह दो
अब न होठों पे उम्र भर आएँ
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे कि हम किधर जायें
हमको डर है कि तेरी बाहों में
हम खुशी से न आज मर जायें

Curiosités sur la chanson Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman de Lata Mangeshkar

Quand la chanson “Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman” a-t-elle été lancée par Lata Mangeshkar?
La chanson Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman a été lancée en 2018, sur l’album “Lag Ja Gale - Best of Lata Mangeshkar and Madan Mohan ”.
Qui a composé la chanson “Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman” de Lata Mangeshkar a été composée par MADAN MOHAN, RAJA MEHDI ALI KHAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score