Der Na Ho Jaye Kahin

Ravindra Jain

कब आओगे कब आओगे कब आओगे
जिस्म से जान जुदा होगी क्या तब आओगे

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये
देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

आजा रे.. के मेरा मन घबराए

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये
ओ.. देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

कहाँ है रौनके महफ़िल यही सब पूछते हैं

कहाँ है रौनके महफ़िल यही सब पूछते हैं
कहाँ है रौनके महफ़िल यही सब पूछते हैं

बरहा तेरे न आने का सबब पूछते हैं
देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये
ओ.. देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

हर बात का वक़्त मुक़र्रर है हर काम कि सात होती है
हर काम कि सात होती है
पर वक़्त गया तो बात गयी बस वक़्त कि कीमत होती है
देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

आजा रे.. के मेरा मन घबराए
देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

आ,आ,आ,आ,आ,आ

रस्ता रोका कभी काली घटा ने
घेरा डाला कभी बैरन हवा ने

रस्ता रोका कभी काली घटा ने
घेरा डाला कभी बैरन हवा ने
बिजली चमक के लगी आँखे दिखाने
बिजली चमक के लगी आँखे दिखाने
बदले हैं कैसे-कैसे तेवर फ़ज़ा ने
बदले हैं कैसे-कैसे तेवर फ़ज़ा ने

सारे वादे इरादे, बरसात आके
ओ सारे वादे इरादे, बरसात आके, धो जाती है
मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है
मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

आजा रे.. के मेरा मन घबराए
देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

दिल दिया ऐतबार कि हद थी
जान दी तेरे प्यार कि हद थी
मर गए हम खुली रही आँखें
ये तेरे इंतज़ार की हद थी

हद हो चुकी है आजा, जाँ पर बनी है आजा
महफ़िल सजी है आजा के तेरी कमी है आजा
देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये
ओ.. देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

आहो की कसम तुझे नालो की कसम हैं (नालो की कसम हैं)
खवाबो की कसम तुझको खयालो की कसम हैं (खयालो की कसम हैं)
इन बजते चिरागो के उजालो की कसम हैं
आजे के तुझे चाहनेवालों की कसम हैं
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
आजा रे के मेरा मन घबराये
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
ओ देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये

आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां
रस्ता उडीकदीयां रस्ता उडीकदीयां
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (आजा वे माहीं)
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां

दर से हटती नहीं नज़र आजा
आजा दिल कि पुकार पर आजा

देर करना तेरी आदत थी सही
देर से ही सही मगर आजा
देर से ही सही मगर आजा
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां

आजा आजा
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (आजा वे माहीं)
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां
रस्ता उडीकदीयां रस्ता उडीकदीयां
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (आजा वे माहीं)
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (तेरा रस्ता उडीकदीयां)
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (उडीकदीयां)
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां

आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (ओ ओ ओ)
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (ओ ओ ओ)
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (ओ ओ ओ)
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (ओ ओ ओ)
आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां (ओ ओ ओ)

Curiosités sur la chanson Der Na Ho Jaye Kahin de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Der Na Ho Jaye Kahin” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Der Na Ho Jaye Kahin” de Lata Mangeshkar a été composée par Ravindra Jain.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score