Dil Ka Khilona Haye Toot Gaya

Bharat Vyas, Vasant Desai

टूट गया
टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया

हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा
हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा
उल्फ़त का तार तोड़ा
हमें मझधार छोड़ा
हम तो चले थे ले के तेरा ही सहारा
साथी हमारा हमसे छूट गया
दिल का खिलौना हाए टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
दिल का खिलौना हाए टूट गया
दिल का खिलौना हाए टूट गया

आ आ आ आ आ
कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई
कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई
चैन भी खोया हमने नींद गँवाई
चैन भी खोया हमने नींद गँवाई
तेरा ऐतबार कर के
हाय इंतज़ार कर के
ख़ुशियों के बदले ग़म की दुनिया बसाई
ज़ालिम ज़माना हमसे रूठ गया
दिल का खिलौना हाए टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाए
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाए
दिल का खिलौना हाए टूट गया
दिल का खिलौना हाए टूट गया

Curiosités sur la chanson Dil Ka Khilona Haye Toot Gaya de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Dil Ka Khilona Haye Toot Gaya” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Dil Ka Khilona Haye Toot Gaya” de Lata Mangeshkar a été composée par Bharat Vyas, Vasant Desai.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score