Duniya Mein Hum Aaye Hain
दुनिया में हम आए है तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा
दुनिया में हम आए है तो जीना ही पड़ेगा(दुनिया में हम आए है तो जीना ही पड़ेगा)
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा(जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा)
गीर गीर के मुसीबत में संभाल ते ही रहेंगे
जल जाए मगर आग पे चलते ही रहेंगे
गीर गीर के मुसीबत में संभाल ते ही रहेंगे(गीर गीर के मुसीबत में संभाल ते ही रहेंगे)
जल जाए मगर आग पे चलते ही रहेंगे(जल जाए मगर आग पे चलते ही रहेंगे)
गम जिसने दिए
गम जिसने दिए है वो ही घम दूर करेगा
गम जिसने दिए है वो ही घम दूर करेगा(गम जिसने दिए है वो ही घम दूर करेगा)
दुनिया में हम आए है तो जीना ही पड़ेगा(दुनिया में हम आए है तो जीना ही पड़ेगा)
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा(जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा)
औरत है वो औरत जिससे दुनिया की शरम है
संसार में बस लाज ही नारी का धरम है
संसार में बस लाज ही नारी का धरम है(संसार में बस लाज ही नारी का धरम है)
ज़िंदा है जो
ज़िंदा है जो इज़्ज़त से वो इज़्ज़त से मरेगा
ज़िंदा है जो इज़्ज़त से वो इज़्ज़त से मरेगा(ज़िंदा है जो इज़्ज़त से वो इज़्ज़त से मरेगा)
दुनिया में हम आए है तो जीना ही पड़ेगा(दुनिया में हम आए है तो जीना ही पड़ेगा)
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा(जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा)
मलिक है तेरे साथ ना डर गम से तू ए दिल
मेहनत करे इंसान तो क्या काम आए मुश्किल
मलिक है तेरे साथ ना डर गम से तू ए दिल(मलिक है तेरे साथ ना डर गम से तू ए दिल)
मेहनत करे इंसान तो क्या काम है मुश्किल(मेहनत करे इंसान तो क्या काम है मुश्किल)
जैसा जो करे
जैसा जो करेगा यहा वैसा ही भरेगा
जैसा जो करेगा यहा वैसा ही भरेगा(जैसा जो करेगा यहा वैसा ही भरेगा)
दुनिया में हम आए है तो जीना ही पड़ेगा(दुनिया में हम आए है तो जीना ही पड़ेगा)
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा(जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा)