Duniya Ne Mujhe Tadpaya

ANJAAN, Roshan Rajesh

दुनिया ने मुझे तडपाया
किस्मत ने मुझे उलझाया
मेरे प्यार ने मुझको सताया
मेरे यार ने मुझको रुलाया
तो मेरी जन्म कुंडली
मेरी जन्म कुंडली देख के
इतना तो बतलादे जोगी
तोड़ के बंधन प्रेम दीवानी
प्रीतम की कब होगी
मेरी जन्म कुंडली देख के
इतना तो बतलादे जोगी
तोड़ के बंधन प्रेम दीवानी प्रीतम की कब होगी

हो हो हो हो हो
अरे जनम कुंडली भूल के बाला
करम कुंडली पे आ जा
जो बातो से न माना
वो लातो से अब मानेगा

ये प्रीत बानी क्यों दुश्मन
ये प्यार कहा ले आया
नाजुक ये दिल का शीशा
इस पत्थर से टकराया

कब वक़्त का पालते पासा
ऐसे भी मोड़ आते है
दिल के नाज़ुक शीसे से
पत्थर भी टूट जाते है

अरे वक्त प्यार के दुश्मन को(अरे वक्त प्यार के दुश्मन को)
दिन में तारे दिखला देगा(दिन में तारे दिखला देगा)
जो बातो से ना माना वो(जो बातो से ना माना वो)
लातों से अब मानेगा (लातों से अब मानेगा) ला ला ला

उसकी महफ़िल में दिल बांधीए
सोने चांदी की जंजीरे
वो कागज़ के टुकड़ों पे
लिखता है प्यार की तकदीरे

सोने चांदी की माया
तकदीरे क्या बदलेगी
तूफ़ान उठेगा ऐसा
कागज़ की नाव डूबेगी

जब पानी सर चढ़ जाये
सैलाब आता है
जब पाप बढ़ जाये तो
सब दुभ जाता है
कोई रावण अड़ जाये तो
फिर राम आता है
जब राम फस जाये तो
हनुमान आता है
प्यार अगर जिद पे आया तो
पानी में आग लगा देगा
जो बातो से ना माना वो
लातों से अब मानेगा

मेरी जन्म कुंडली देख के
इतना तो बतलादे जोगी
तोड़ के बंधन प्रेम दीवानी
प्रीतम की कब होगी

अरे जनम कुंडली भूल के बाला
करम कुंडली पे आ जा
जो बातो से न माना
वो लातो से अब मानेगा

Curiosités sur la chanson Duniya Ne Mujhe Tadpaya de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Duniya Ne Mujhe Tadpaya” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Duniya Ne Mujhe Tadpaya” de Lata Mangeshkar a été composée par ANJAAN, Roshan Rajesh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score