Ek Baat Kahoon Gar Mano Tum [Lofi]

Gulzar, R D Burman

एक बात कहूँ? 'गर मानो तुम
सपनों में ना आना, जानो तुम
मैं नींद में उठ कर चलती हूँ
जब देखती हूँ, सच मानो तुम

एक बात कहूँ? 'गर मानो तुम
सपनों में ना आना, जानो तुम
मैं नींद में उठ कर चलती हूँ
जब देखती हूँ, सच मानो तुम

कल भी हुआ कि तुम गुज़रे थे पास से
थोड़े से अनबने, थोड़े उदास थे
भागी थी मनाने नींद में लेकिन
सोफ़े से गिर पड़ी, hahahah

एक बात कहूँ? 'गर मानो तुम
सपनों में ना आना, जानो तुम
मैं नींद में उठ कर चलती हूँ
जब देखती हूँ, सच मानो तुम

बरसों की बात है, तुमने बुलाया था
तुम्हारे हाथ में चेहरा छुपाया था
चूमा था हाथ को नींद में लेकिन
पाया पलंग का था

एक बात कहूँ? 'गर मानो तुम
सपनों में ना आना, जानो तुम

Curiosités sur la chanson Ek Baat Kahoon Gar Mano Tum [Lofi] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Ek Baat Kahoon Gar Mano Tum [Lofi]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Ek Baat Kahoon Gar Mano Tum [Lofi]” de Lata Mangeshkar a été composée par Gulzar, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score