Ek Ek Pal Mein Badle Zamana
एक एक पल में बदले ज़माना
एक एक पल में बदले ज़माना
आज नया कल होगा पुराना होगा पुराना
एक एक पल में बदले ज़माना
कल की नार नदी के पार
बेमट तगत की साजन की
कल की नार नदी के पार
बेमट तगत की साजन की
आँख में कजरा हाथ मे कजरा
पावं में ज़ोरी जंजार की
आज लगे ये बात बताना, एक बताना
एक एक पल में बदले ज़माना
एक एक पल में बदले ज़माना
प्यार के बदले अब तो ठिकाने
नयी सदी के नये जमाने
कही पे होटल कही पिक्निक
कही पे रोकान रोल के गाने
बोल नये नया तराना
नया तराना
एक एक पल में बदले ज़माना
एक एक पल में बदले ज़माना
कल ना जाने इस धरती से
चाँद पे जा के वास करे
कल ना जाने इस धरती से
चाँद पे जा के वास करे
चाँद के झूले में दिलवाले
उलफत का इकरार करे
कैसा होगा समा सुहाना
एक एक पल में बदले ज़माना
एक एक पल में बदले ज़माना.