Ek Pyar Ka Nagma Hai [Lata Mangeshkar Songs Geet]

RISHI DUTTA, SANTOSH ANAND

एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है

ला ला कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
इक उम्र चुरानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है

तू धार है नदिया की
मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है
मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है
आशाओं का पानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है

आ आ तूफ़ान को आना है
आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रेह जाती
रेह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है

Curiosités sur la chanson Ek Pyar Ka Nagma Hai [Lata Mangeshkar Songs Geet] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Ek Pyar Ka Nagma Hai [Lata Mangeshkar Songs Geet]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Ek Pyar Ka Nagma Hai [Lata Mangeshkar Songs Geet]” de Lata Mangeshkar a été composée par RISHI DUTTA, SANTOSH ANAND.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score