Ek Sawal Main Karoon

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो
एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो
हर सवाल का सवाल ही जवाब हो

एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो
एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो
हर सवाल का सवाल ही जवाब हो

एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो

प्यार की बेला, साथ सजन का, फिर क्यूँ दिल घबराए
नैहर से घर जाती दुल्हन क्यूँ नैना छलकाए

है मालूम कि जाना होगा, दुनिया एक सराए
फिर क्यूँ जाते वक़्त मुसाफ़िर रोए और रुलाए

फिर क्यूँ जाते वक़्त मुसाफ़िर रोए और रुलाए

एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो
ग ग ग रे सा रे सा सा सा ग

पपप नि धध सानिरेसा निम पग
ग ग ग रे सा रे सा सा सा ग
पपप नि धध सानिरेसा निम पग

चाँद के माथे दाग़ है फिर क्यूँ चाँद को लाज न आए
उसका घटता बढ़ता चेहरा क्यूँ सुंदर कहलाए

काजल से नैनों की शोभा क्यूँ दुगनी हो जाए
गोरे गोरे गाल पे काला तिल क्यूँ मन को भाए

गोरे गोरे गाल पे काला तिल क्यूँ मन को भाए

एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो

उजियाले में जो परछांई पीछे पीछे आए
वही अँधेरा होने पर क्यूँ साथ छोड़ छुप जाए

सुख में क्यूँ घेरे रहते हैं अपने और पराए
बुरी घड़ी में क्यूँ हर कोई देखके भी कतराए

बुरी घड़ी में क्यूँ हर कोई देखके भी कतराए

एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो
एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो
हर सवाल का सवाल ही जवाब हो
एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो
एक सवाल मैं करूँ, एक सवाल तुम करो

Curiosités sur la chanson Ek Sawal Main Karoon de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Ek Sawal Main Karoon” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Ek Sawal Main Karoon” de Lata Mangeshkar a été composée par SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score