Gagan Ke Chanda Na Poochh Humse
गगन के चँदा न पूछ हमसे, कहाँ हूँ मैं दिल मेरा कहाँ है
गगन के चँदा न पूछ हमसे, कहाँ हूँ मैं दिल मेरा कहाँ है
किसीके चाहत में खो गए हम, ना अपना दिल है, ना अपनी जाँ है
गगन के चँदा
नज़र से नज़र मिलके शरमा रही है, हर एक राज़ झुककर कहे जा रही है
नज़र से नज़र मिलके शरमा रही है, हर एक राज़ झुककर कहे जा रही है
घड़ी ये मोहब्बत के इक़रार की है, रुत प्यार की है ये शब प्यार की है शब प्यार की है
किसीके रोके नहीं रुकेगा, कि ये बहारों का कारवाँ है
गगन के चँदा न पूछ हमसे, कहाँ हूँ मैं दिल मेरा कहाँ है
गगन के चँदा
किसे है ख़बर हम किधर जा रहे हैं, बस एक-दूसरे के क़रीब आ रहे हैं
किसे है ख़बर हम किधर जा रहे हैं, बस एक-दूसरे के क़रीब आ रहे हैं
मोहब्बत का जो गीत हम गा रहे हैं, वही आज तारे भी दोहरा रए हैं दोहरा रए हैं
जवाँ है दिल ज़िंदगी जवाँ है, जवाँ ज़मीं आसमाँ जवाँ है
गगन के चँदा न पूछ हमसे, कहाँ हूँ मैं दिल मेरा कहाँ है
गगन के चँदा