Geet Mere Hothon Ko

DEV KOHLI, SINGH-SUDHA SINGH VIJAY

ला ला ला ला ला
हो हो हो
गीत मेरे होठों को
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला

गीत मेरे होठों को दे गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई
प्यार का वादा मुझसे ले गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई

खिच गया वो प्रीत की रेखा इन हाथों में
बदल गया तक़दीर मेरी बातों बातों में
खिच गया वो प्रीत की रेखा इन हाथों में
बदल गया तक़दीर मेरी बातों बातों में
ज़िन्दगी को प्यार की सौगातें दे गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई

सावन में झूम के नाचो मैं ऐसे
रिमझिम बरसे बरखा की ये बुँदे जैसे
सावन में झूम के नाचो मैं ऐसे
रिमझिम बरसे बरखा की ये बुँदे जैसे
बदलो को रागनी देखा दे गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई

हो गयी है प्यार में अंखिया वैरागी
बैठ के कितनी रात मैं उनके संग में जागी
हो गयी है प्यार में अंखिया वैरागी
बैठ के कितनी रात मैं उनके संग में जागी
मेरी आखो से नींदे चुराके ले गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई
प्यार का वादा मुझसे ले गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई
गीत मेरे होठों को दे गया कोई

Curiosités sur la chanson Geet Mere Hothon Ko de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Geet Mere Hothon Ko” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Geet Mere Hothon Ko” de Lata Mangeshkar a été composée par DEV KOHLI, SINGH-SUDHA SINGH VIJAY.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score