Girgit Ki Tarah Rang Badalte

Pyarelal Santoshi

गिरगिट की तरह है रंग बदलते fashion वेल बाबू
गिरगिट की तरह है रंग बदलते fashion वेल बाबू
गिरगिट की तरह है रंग बदलते fashion वेल बाबू

मुँह पे चुने की सफेदी तन पे काला suit है
Tie आई है कही से तो किसी का boot है
जेब मे दमादी नही और बाते करते लाख की
मुफ़्त की cigarette पी पी के शान है ये आप की
और मटक मटक कर चलते है fashion वाले बाबू
गिरगिट की तरह है रंग बदलते fashion वेल बाबू

अच्छी सूरत कोई देखी छत से आशिक़ हो गये
कह दिया बस तुम हमारे हम तुम्हारे हो गये
इनकी बातो का नही साहिब मुझको कोई आएतबार
इनकी बातो का नही साहिब मुझको कोई आएतबार
ये कपड़ो की तरह बदलते माशूक़ भी दिन मे तीन बार
ये कपड़ो की तरह बदलते माशूक़ भी दिन मे तीन बार
हर नई शक्ल पर मचलते है ये fashion वाले बाबू
हर नई शक्ल पर मचलते है ये fashion वाले बाबू
गिरगिट की तरह है रंग बदलते fashion वेल बाबू

भोली भाली सूरत वाले होते है सब बेवफा
इनसे जो उलफत करे हो जाए दुनिया से साफ़ा

पैसो ही से करके उलफत बाद मे पचछटाते है
रंग गुलाबी देख के ये तेरे साए मार जाते है
रह रह के हाथ फिर मलते है ये fashion वाले बाबू
रह रह के हाथ फिर मलते है ये fashion वाले बाबू
गिरगिट की तरह है रंग बदलते fashion वेल बाबू

Curiosités sur la chanson Girgit Ki Tarah Rang Badalte de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Girgit Ki Tarah Rang Badalte” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Girgit Ki Tarah Rang Badalte” de Lata Mangeshkar a été composée par Pyarelal Santoshi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score