Gori Gori Chandani Aur Poonam Ki Raa

Bharat Vyas

गोरी गोरी चाँदनी हो
गोरी गोरी चाँदनी और
पूनम की रात है मीठी मीठी
हो मीठी मीठी सजाना से
होगी मन की बात रे
होगी मन की बात रे
गोरी गोरी चाँदनी हो
गोरी गोरी चाँदनी और
पूनम की रात है मीठी मीठी
हो मीठी मीठी सजाना से
होगी मन की बात रे
होगी मन की बात रे

आज की है रात हो
आज की है रात पिया
पास मेरे आएंगे
रूठूँगी में उनसे
वो आ के मनाएँगे
आके मानेँगे
हो आके मनाएँगे
गायेंगे ख़ुशी के गीत
गायेंगे ख़ुशी के गीत
दिल में है साथ रे
मीठी मीठी
हो मीठी मीठी सजाना से
होगी मन की बात रे
होगी मन की बात रे
गोरी गोरी चाँदनी हो
गोरी गोरी चाँदनी और
पूनम की रात है मीठी मीठी
हो मीठी मीठी सजाना से
होगी मन की बात रे
होगी मन की बात रे

ठंडी ठंडी पवन
सलोनी मन भाये रे ए ए
ठंडी ठंडी पवन
सलोनी मन भाये रे
बिंदिया हमारी देखो
गिर गिर जाए रे
गिर गिर जाए रे
बिंदिया हमारी देखो
गिर गिर जाए रे
हो गिर गिर जाए रे
रिम झिम रिम झिम
रिम झिम रिम झिम
पड़े बरसात रे
मीठी मीठी
हो मीठी मीठी सजाना से
होगी मन की बात रे
होगी मन की बात रे
गोरी गोरी चाँदनी हो
गोरी गोरी चाँदनी और
पूनम की रात है मीठी मीठी
हो मीठी मीठी सजाना से
होगी मन की बात रे
होगी मन की बात रे

कर के सिंगार हो कर के सिंगार
आज उनको रिझाऊंगी
ओढ के चुनरिया
सजन घर जाउंगी
सजन घर जाउंगी
हो सजन घर जाउंगी
मेहँदी से लाल लाल
मेहँदी से लाल लाल
होंगे मेरे हाथ रे
मीठी मीठी
हो मीठी मीठी सजाना से
होगी मन की बात रे
होगी मन की बात रे
गोरी गोरी चाँदनी हो
गोरी गोरी चाँदनी और
पूनम की रात है मीठी मीठी
हो मीठी मीठी सजाना से
होगी मन की बात रे
होगी मन की बात रे

Curiosités sur la chanson Gori Gori Chandani Aur Poonam Ki Raa de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Gori Gori Chandani Aur Poonam Ki Raa” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Gori Gori Chandani Aur Poonam Ki Raa” de Lata Mangeshkar a été composée par Bharat Vyas.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score