Ham Aah Bhi Karte

CHITALKAR RAMCHANDRA, PARWAIZ SHAMSI

हम आ भी भरते है
तो हो जाते है बदनाम
वो क़त्ल भी करते है तो
चाछरा नही होता
मतलब की ये दुनिया है
यहा कौन किसी का होता है
मतलब की ये दुनिया है
यहा कौन किसी का होता है
धोखा दे देते है वही
जिन पर के भरोसा होता है

खून ए जिगर से बाग को सिचा
फूल खिले तो आग लगी
खून ए जिगर से बाग को सिचा
फूल खिले तो आग लगी
जल ही गयी अब सारी दुनिया
रोने से अब क्या होता है
मतलब की ये दुनिया है
यहा कौन किसी का होता है

बाग मे सैर को आए थे
एक दाग जिगर मे लेके चले
बाग मे सैर को आए थे
एक दाग जिगर मे लेके चले
रंगिनियो मे भूल गये हर
फूल मे काँटा होता है
मतलब की ये दुनिया है
यहा कौन किसी का होता है

बेहोशियो मे दिल खो बैठे
जब होश आया तो ये समझे
बेहोशियो मे दिल खो बैठे
जब होश आया तो ये समझे
सब जिसको मोहब्बत कहते है
सब जिसको मोहब्बत कहते है
दरअसल वो धोखा होता है
मतलब की ये दुनिया है
यहा कौन किसी का होता है
धोखा दे देते है वही
जिन पर के भरोसा होता है.

Curiosités sur la chanson Ham Aah Bhi Karte de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Ham Aah Bhi Karte” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Ham Aah Bhi Karte” de Lata Mangeshkar a été composée par CHITALKAR RAMCHANDRA, PARWAIZ SHAMSI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score