Ham Jaan Loota Denge Apni

Majrooh Sultanpuri

हम जान लुटा देंगे अपनी
साजन की जान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी
साजन की जान से पहले
ओ नाग तुझे डसना होगा
मुझको महमान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी
साजन की जान से पहले

हाथों में लगी है मेहंदी
इसमें न ज़हर भर देना
हाथों में लगी है मेहंदी
इसमें न ज़हर भर देना
कहती है नवेली दुल्हन
दुल्हन का सुहाग न लेना
घूंघट से मेरे क्यू खेल रहा
मेरे अरमां से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी
साजन की जान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी
साजन की जान से पहले

मैं हार नहीं मानूंगी
सुनकर फुंकार तिहारी
मैं हार नहीं मानूंगी
सुनकर फुंकार तिहारी
तू भी दुश्मन बन जा रे
दुश्मन ये दुनिया सारी
दुनिया की तरह ले ले बदला
तू भी एहसान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी
साजन की जान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी
साजन की जान से पहले

जिस राह पे चलते है तू
अब इसको बदलना होगा
जिस राह पे चलते है तू
अब इसको बदलना होगा
रुक जा रे नहीं तो तुझको
मेरी लाश पे चलना होगा
मेरे प्यार से जो उलझना चाहे
उलझे मेरी आन से पहले
ओ नाग तुझे डसना होगा
मुझको महमान से पहले

हम जान लुटा देंगे अपनी
साजन की जान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी
साजन की जान से पहले

Curiosités sur la chanson Ham Jaan Loota Denge Apni de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Ham Jaan Loota Denge Apni” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Ham Jaan Loota Denge Apni” de Lata Mangeshkar a été composée par Majrooh Sultanpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score