Hazaar Baten Kahe Zamana

RAVI SHANKAR SHARMA

हज़ार बातें कहे ज़माना
मेरी वफ़ा पे यकीन रखना
हज़ार बातें कहे ज़माना
मेरी वफ़ा पे यकीन रखना
हर एक अदा में मैं है बेगुनाही
मेरी अदा पे यकीन रखना
हज़ार बातें कहे ज़माना

मेरी मोहब्बत की ज़िन्दगी को
नज़र न लग जाए इस जहां की
नज़र न लग जाए इस जहां की
यही सदा है धड़कते दिल की
मेरी सदा पे यकीन रखना
हज़ार बातें कहे ज़माना
मेरी वफ़ा पे यकीन रखना
हज़ार बातें कहे ज़माना

किसी को हँसता न देख पाये
अजीब शै है ये बैरी दुनिया
किसी को हँसता न देख पाये
अजीब शै है ये बैरी दुनिया
अजीब शै है ये बैरी दुनिया
ये बेमुरव्वत है बेवफा है
न बेवफा पे यकीन रखना
हज़ार बातें कहे ज़माना

नज़र में रहना है ख़ुशनसीबी
नज़र से गिराना है बेहयायी
नज़र से गिराना है बेहयायी
हया है औरत का एक गहना
मेरी हया पे यकीन रखना
हज़ार बातें कहे ज़माना
मेरी वफ़ा पे यकीन रखना
हर एक अदा में मैं है बेगुनाही
मेरी अदा पे यकीन रखना
हज़ार बातें कहे ज़माना

Curiosités sur la chanson Hazaar Baten Kahe Zamana de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Hazaar Baten Kahe Zamana” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Hazaar Baten Kahe Zamana” de Lata Mangeshkar a été composée par RAVI SHANKAR SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score